कोकोनट पुडिंग बनाने की विधि

offline
बच्चों को पुडिंग बहुत पसंद होता है और इसे आप आसानी से घर पर भी बना सकते हैं. खासकर क्रिसमस के मौके पर तो कई तरह के केक और पुडिंग बनाए जाते हैं जिनमें से एक है ये कोकोनट पुडिंग.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,डिजर्ट
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज,पार्टी
  • त्‍योहार : क्रिसमस

आवश्यक सामग्री

    3 कप कोकोनट मिल्क
    1/2 कप कॉर्न स्टार्च
    5 टेबलस्पून चीनी
    1/4 टीस्पून नमक
    1/4 टीस्पून इलायची पाउडर

विधि

- कोकोनट पुडिंग बनाने के लिए सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में कोकोनट मिल्क को गर्म करने के लिए रख दें.
- अब इसमें कॉर्न स्टार्च और चीनी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर कड़छी से चलाते हुए पकाएं.
- इसमें नमक और इलायची पाउडर डालकर मिश्रण को गाढ़ा होने तक पकाते रहें.
- मिश्रण के गाढ़ा होते ही गैस बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें.
- फिर किसी बर्तन में निकालकर इसे फ्रिज में 1-2 घंटे के लिए तक सेट होने के लिए रख दें.
- तैयार है कोकोनट पुडिंग.