गुड़-खजूर मिक्स रसमलाई

offline
रसमलाई ज्यादातर पसंद की जाने वाली मिठाई है. इसे बनाने में चीनी का काफी इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे गुड़ से बनी रसमलाई की रेसिपी. यह बहुत ही टेस्टी होती है. इसमें पड़ने वाला खजूर इसको हेल्दी और स्वादिष्ट बनाता है. खास बात यह है कि इसे शुगर की शिकायत वाले लोग भी खा सकते हैं.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज,पार्टी

आवश्यक सामग्री

    3 लीटर दूध
    3 टेबलस्पून नींबू का रस
    4 कप गुड़ कद्दूकस किया हुआ
    2 टेबलस्पून मिक्स ड्राई फ्रूट्स
    1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
    2 टेबलस्पून खजूर कद्दूकस किया हुआ
    4-6 धागे केसर
    पानी जरूरत के अनुसार

विधि

- रसमलाई बनाने के लिए सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में 2 लीटर दूध गर्म करें.
- दूध में उबाल आने के बाद, गैस बंद कर दें और दूध को हल्का ठंडा होने के लिए रख दें.
- दूध ठंडा होने पर इसमें नींबू का रस डालकर मिक्स कर दें.
- जब दूध पूरा फट जाए तब कपड़े से छान लें.
- ऊपर से ठंडा पानी डालकर कपड़े को अच्छी तरह दबाएं, ताकि सारा पानी निकल जाए.
- रसमलाई बनाने के लिए छैना तैयार है.
- अब छेने को अच्छी तरह 10 मिनट तक मैश करें, ताकि बॉल्स बनाते समय फटे नहीं.
- अब छेने की लोई तोड़कर हाथों की मदद से बॉल्स की शेप दें और हथेली से दबाकर रसमलाई की तरह चपटा दें.
- अब चाशनी बनाने के लिए एक भगोने में गुड़ और 2 कप पानी डालकर गैस पर गर्म करने के लिए रख दें.
- चाशनी में उबाल आने के बाद, तैयार छैनों को इसमें डालकर 15-20 मिनट तक ढककर पका लें.
- जब छेने सारी चाशनी पी लें और साइज में दोगुने हो जाएं तब गैस बंद कर दें.
- अब बचा हुआ दूध बर्तन में डालकर उबाल लें और दूध के आधा रह जाने पर बचा हुआ गुड़ और खजूर डालकर मिक्स करें और कुछ देर पका लें.
- इसमें केसर और इलायची पाउडर डालकर मिक्स कर लें और गैस बंद कर दें.
- अब छेने को चाशनी से निकालकर दूध में डाल दें और ड्राई फ्रूटस से गार्निश कर लें.
- तैयार रसमलाई को 2 घंटों तक फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें.
- तय समय बाद स्वादिष्ट रसमलाई का लुत्फ उठाएं.