ठंड में सेहतमंद रखेंगे सूखे मेवे के लड्डू

offline
सूखे मेवे के लड्डू ठंड के दिनों में सेहत बना सकते हैं. बनाने के लिए अलग-अलग मेवे को हल्का भून लिया जाता है फिर गुड़ मिलाकर इनके लड्डू बना लिए जाते हैं.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज,हेल्‍दी फूड

आवश्यक सामग्री

    1 कप ओट्स
    1 टेबलस्पून अखरोट (बारीक कटे हुए)
    1 टेबलस्पून बादाम (बारीक कटे हुए)
    2 टेबलस्पून तिल
    2 टीस्पून घी
    गुड़ स्वादानुसार
    1/2 टीस्पून इलायची पाउडर
    2 टेबलस्पून दूध

विधि

- सूखे मेवे के लड्डू बनाने के लिए मीडियम आंच पर पैन रख लें.
- इसमें ओट्स, अखरोट और बादाम को ड्राई रोस्ट कर लें.
- इसे निकालकर ठंडा कर लें.
- अब पैन में तिल डालकर भून लें.
- इसे भी प्लेट में निकालकर ठंडा कर लें.
- धीमी आंच पर उसी पैन में घी डालकर गुड़ को एक मिनट तक भून लें.
- इसमें भूने हुए ओट्स, सूखे मेवे, तिल और इलायची पाउडर डालकर मिलाएं.
- अब दूध डालकर मिलाएं और मिश्रण तैयार कर लें.
- तैयार मिश्रण के लड्डू बना लें.
- इन्हें खुद भी खाएं और सबको खिलाएं.