गणेश चतु्र्थी पर ऐसे बनाइए चाशनी वाले गुड़ मावा मोदक

offline
मोदक गणेश जी का प्रिय भोग-प्रसाद माना जाता है. महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश में गणेश जी को पूजने वाले लोग ज्यादातर उन्हें भोग के रूप में मोदक का प्रसाद चढ़ाते हैं. मोदक अलग-अलग स्वाद वाले होते हैं. यहां हम बता रहे हैं गुड़ मावा वाले मोदक बनाने की विधि के बारे में.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 कटोरी मैदा
    2 बड़ा चम्मच घी मोयन के लिए
    तलने के लिए तेल
    मोदक का सांचा
    1 कप पानी

    भरावन की सामग्री के लिए
    1 कप गीले नारियल का बूरा
    1/2 कप खोया/मावा
    1 1/2 कप गुड़
    1/2 कप सूखे मेवे के कतरन
    2 बड़े चम्मच घी
    1 छोटा चम्मच खसखस
    1/2 छोटा चम्मच इलायची पाउडर

    चाशनी के लिए
    1 कप चीनी
    1/2 कप पानी
    केसरिया रंग चुटकीभर
    सजाने के लिए सूखे मेवे का चूरा
    कड़ाही
    पैन
    सॉस पैन

विधि

- एक बड़े बाउल में मैदे में मोयन डालकर अच्छे से मिला लें.
- फिर डालकर मुलायम आटा गूंद लें.
- मोदक का भरावन बनाने के लिए पैन में घी डालकर गर्म करें.
- फिर इसमें नारियल का बूरा डालकर 2 मिनट तक चलाते हुए भूनें.
- इसके बाद इसमें गुड़ मिलाएं.
- जब मिश्रण गाढ़ा होने लगे तो इसमें खोया डालकर 4-5 मिनट तक चलाते हुए मध्यम आंच पर भूनें.
- फिर इसमें इलायची पाउडर और सूखे मेवे की कतरन डालकर आंच से उतारकर ठंडा कर लें.
- एक गहरे पैन में चाशनी बनाएं. इसके लिए पानी और चीनी डालकर तीन तार की चाशनी बनने तक उबालें. फिर इसमें खाने वाला रंग मिला लें.
- मोदक बनाने के लिए आटे को फिर से गूंद लें.
- आटे की छोटी-छोटी लोइयां बना लें. इन्हें बेल लें.
- अब सांचे में एक रोटी रखें बीच में एक चम्मच भरावन वाला मसाला डालकर दबाकर मोदक बना लें.
- इसी तरीके से बाकी लोइयों और भरावन से मोदक तैयार कर लें.
- कड़ाही में तेल डालकर गर्म होने के लिए रखें.
- जब तेल गर्म हो जाए इसमें 4-5 मोदक डालकर सुनहरा होने तक तल लें.
- सारे मोदक तलने के बाद चाशनी में डालकर 8-10 मिनट तक रखें फिर निकाल लें.
- लीजिए तैयार हैं मावा गुड़ वाले मोदक.