ज्वार के लड्डू

offline
अगर आप यह लड्डू खा लेंगे तो बेसन के लड्डू का नाम नहीं लेंगे क्योंकि ये हेल्दी हैं और जल्दी बनाए भी जा सकते हैं...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 कप बेसन
    2 कप ज्वार का आटा
    तीन चौथाई कप गुड़
    6 साबुत लौंग
    आधा छोटा चम्मच इलायची पाउडर
    2 छोटा चम्मच घी
    तीन चौथाई कप बादाम, कतरन
    आधा कप पानी

विधि

- एक पैन में घी डालकर गर्म करें और इसमें आधे बादाम तल लें. इसे अलग रखें. चॉकलेट और केले के लड्डू
- अब पैन में आधा कप पानी और गुड़ डालकर चाशनी बना लें. आप भी बना सकते हैं रोटी के लड्डू
- इस चाशनी में बेसन, ज्वार, लौंग, बादाम कतरन और इलायची पाउडर मिलाएं और एक घंटे तक ठंडा होने के लिए रख दें.
- इस मिश्रण के छोटे-छोटे लड्‌डू बनाकर बादाम से गार्निश करें. कॉर्नफ्लेक्स लड्डू की रेसिपी
- ज्वार के लड्डू तैयार हैं. इन्हें आप 2 हफ्ते तक स्टोर करके रख सकते हैं.