गजब का स्वादिष्ट लगता है लौकी का हलवा

offline
आम तौर पर देखा गया है कि बच्चों को लौकी अच्छी नहीं लगती, लेकिन आप परेशान न हों हम आपके लिए लेकर आए हैं लौकी से बना मजेदार हलवा जिसे आपके बच्चे मजे से खाएंगे ही नहीं बल्की उंगलियां भी चाटते रह जाएंगे...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,डिजर्ट
  • कितने लोगों के लिए : 4 - 6
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 छोटी लौकी
    100 ग्राम चीनी
    1 बड़ा कप दूध
    50 ग्राम मावा
    2 बड़ा चम्मच घी
    1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
    2 बड़ा चम्मच मेवे( काजू, बादाम और चिरौंजी)

विधि

- सबसे पहले लौकी छीलकर कद्दूकस कर लें.
- अब एक कड़ाही में घी डालकर मध्यम आंच में गर्म करें फिर इसमें लौकी डालकर भूनें. इसके बाद इसमें दूध डालकर सूखने तक पकाएं.
- अब लौकी में चीनी और मावा डालकर 10 मिनट तक चलाते हुए पकाएं.
- जब मावा भुन जाए तब इसमें इलायची पाउडर और मेवे डालकर आंच बंद कर दें.
- गर्मागर्म लौकी का हलवा बच्चों और फैमिली मेंबर्स को सर्व करें.