पोहा लड्डू

offline
पाेहा से बने स्नैक्स तो आपने अभी तक खूब खाएं होंगे. आज चखें इसका मीठा स्वाद और बनाएं टेस्टी पोहा लड्डू...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 4 - 6
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज,हेल्‍दी फूड

आवश्यक सामग्री

    1 कप सख्त पोहा
    1/3 कप गुड़ का चूरा
    1 कप घी
    2 चम्मच ठंडा दूध
    10 काजू
    1 चम्मच किशमिश
    1/4 चम्मच इलायची पाउडर

विधि

- सबसे पहले एक पैन को धीमी आंच पर गरम करें और उसमें पोहा को अच्छी तरह रोस्ट कर लें.
- अब रोस्ट किए हुए पोहे को मिक्सी के जार में डालकर ग्राइंड कर लें.
- तैयार मिक्सचर में गुड़ का चूरा डालें और इसे एक बार फिर से ग्राइंड कर लें.
- अब इसे एक बॉउल में निकालकर अलग रख दें.
- एक छोटे पैन में एक चम्मच घी धीमी आंच पर गरम करें और उसमें काजू डालकर इसे हल्का सुनहरा होने तक तलें.
- थोड़ी देर बाद उसमें 1 चम्मच किशमिश और इलायची पाउडर भी डाल दें.
- अब तले हुए ड्राई फ्रूट्स और घी को पोहा और गुड़ के मिक्सचर में डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
- अब उसमें दो चम्मच घी और मिलाएं. इसके बाद दो चम्मच दूध मिलाकर सारे मिश्रण को अच्छी मरह मिक्स करें.
- अब इस मिश्रण से छोटे-छोटे लड्डू बनाना शुरू करें. अगर लड्डू आसानी से बंध न रहें हों तो दो चम्मच घी और मिला लें.
- पोहा लड्डू को कंटेनर में भरकर फ्रिज में रखें.