जन्माष्टमी स्पेशल: ऐसे बनाएं स्ट्रॉबेरी श्रीखंड

offline
आपने केसर, दूध, चॉकलेट और भी कई तरह के श्रीखंड का स्वाद लिया होगा, लेकिन अब बनाकर खाएं स्ट्रॉबेरी श्रीखंड.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 कप दही
    8-10 स्ट्रॉबेरी
    1 कप चीनी बूरा
    2 स्लाइस स्ट्रॉबेरी
    2 टेबलस्पून पिस्ता

विधि

- सबसे पहले एक सूती कपड़े में दही डालकर इसे अच्छे से निचोड़ते हुए इसका सारी पानी निकाल दें और दही को एक बर्तन में रख दें.
- स्ट्रॉबेरी को काटकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
- अब ग्राइंडर जार में स्ट्रॉबेरी डालकर पेस्ट बना लें.
- एक बर्तन में दही और चीनी डालकर अच्छी तरह से फेंट लें.
- इसमें स्ट्रॉबेरी पेस्ट डालकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें.
- तैयार मिश्रण को फ्रिज में 2 घंटे के लिए रख दें.
- तय समय के बाद मिश्रण फ्रिज से निकालकर कटोरी में डाल दें.
- तैयार है चॉकलेट श्रीखंड. पिस्ता और स्ट्रॉबेरी स्लाइस से गार्निश कर सर्व करें.