मीठे में ऐसे बनाएं स्वीट कॉर्न खीर

offline
अक्सर घरों में चावल की खीर ही बनाई जाती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चीज की खीर बता रहे हैं जिसे अब तक आपने सिर्फ उबालकर या चाट की तरह ही खाया होगा.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : सिर्फ 20 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    500 मिली फुल क्रीम दूध
    2 कप स्वीट कॉर्न
    1/2 कप मिक्स ड्राई फ्रूट्स (काजू और बादाम)
    1/2 कप चीनी
    1/2 टीस्पून इलायची पाउडर

विधि

- सबसे पहले मीडियम आंच पर एक पैन में दूध डालकर उबलने के लिए रख दें.
- दूध में उबाल आने पर स्वीट कॉर्न और ड्राई फ्रूट्स डालकर कड़छी से चलाते हुए पकाएं.
- कॉर्न के नरम होते ही चीनी मिक्स कर इसके घुलने तक पकाएं.
- जैसे ही खीर गाढ़ी होने लगे तो इलायची पाउडर डालकर मिक्स कर लें और गैस बंद कर दें.
- तैयार है स्वीट कॉर्न खीर.