ऐसे बनाई जाती है वॉटरमेलन आइस

offline
तरबूज यानी वॉटरमेलन को आपने फल के तौर पर या इसका जूस बनाकर तो इसे कई बार खाया होगा, पर क्या कभी आपने वॉटरमेलन आइस बनाया है? इसे बनाना बहुत ही आसान है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 1.5 से 2 घंटे
  • मील टाइप : नॉन-वेज

आवश्यक सामग्री

    2 टेबलस्पून पानी
    1 टीस्पून जिलेटिन
    4 कप वॉटरमेलन (तरबूज)
    2 टेबलस्पून नींबू का रस
    2 टेबलस्पून शहद

विधि

- सबसे पहले एक माइक्रोवेव सेफ बाउल में जिलेटिन और पानी डालकर इसे लगभग 4 से 5 मिनट तक गरम करें.
- बीच में एक बार निकालकर चला लें.
-अब ब्लेंडर जार में 1 कप तरबूज, नींबू का रस, शहद और पिघला हुआ जिलेटिन डालकर इसका पेस्ट बना लें.
-बारी-बारी कर बाकी 3 कप तरबूज भी डाल दें और पेस्ट बनाएं.
- पेस्ट को एक बर्तन में रखकर फ्रीजर में रख दें.
- हल्का सा सेट होते ही इसे दोबारा मिक्सर में चला लें जब तक कि यह एकदम फूला-फूला सा न लगने लगे.
- अब इसके स्कूप निकालकर सर्विंग बाउल में रखकर फ्रीजर में रख दें.
- तैयार है वॉटरमेलन आइस.