कृष्ण जन्माष्टमी पर ऐसे बनाएं मिल्क पेड़ा

offline
जन्माष्टमी पर एक नहीं बल्कि कई तरह की मिठाइयां बनाई जाती हैं जिनमें से एक है मिल्क पेड़ा. ये एक लाजवाब मिठाई है जो बहुत ही कम समय में बनकर तैयार हो जाती है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,डिजर्ट
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 चम्‍मच दूध
    1/2 कप शक्कर
    2 कप मावा/खोया, चूरा किया हुआ
    1/4 चम्‍मच केसर
    1/4 चम्‍मच इलायची पाउडर

विधि

- एक छोटे बॉउल में केसर और दूध डालकर अच्छी तरह मिलाकर अलग रख दें.
- अब एक नॉन-स्टिक पैन में खोया गरम करें और मीडियम आंच पर लगातार चलाते हुए 5-7 मिनट तक पकाएं.
- अब इसमें चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएं और मीडियम आंच पर 2 मिनट तक पकाएं.
- अब मिश्रण को थाली में निकालकर अच्छी तरह फैला लें और दूसरी थाली या ढक्कन से ढककर दिन भर के लिए एक तरफ रख दें.
- मावा मिश्रण को चूरा कर, इलायची पाउडर और केसर-दूध का मिश्रण डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
- अब इस मिश्रण को 14-15 भाग में बांटकर लें और इससे पेड़े बना लें. पेड़ों पर केसर के धागे डालकर सजाएं.
- पेड़े जब सूख जाए तो उन्‍हें डिब्‍बाबंद डिब्‍बे में भरकर रख दें.