बप्पा को लगाएं नारियल के मोदक का भोग

offline
मोदक गणेश भगवान का प्रिय प्रसाद है. गणेश पूजा के अवसर पर मोदक ज्यादातर घरों में बनाया जाता है. इसे कई तरह के भरावन से बनाया जाता है जिनमें से एक है नारियल.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,डिजर्ट
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 कप नारियल का बूरा/पाउडर
    1/2 कप कंडेंस्ड मिल्क
    1 टीस्पून इलायची पाउडर
    1 टेबलस्पून बारीक कटा काजू
    1 छोटी कटोरी घी

विधि

- नारियल के मोदक बनाने के लिए सबसे पहले मीडियम आंच पर एक काड़ाही में घी गर्म करें.
- अब नारियल का बूरा या पाउडर डालकर इसे 10 सेकेंड तक चलाते हुए भूनें.
- तय समय के बाद कंडेंस्ड मिल्क डालकर अच्छे से मिलाएं और लगातार चलाते हुए 1 -2 तक मिनट पकाएं.
- अब इलायची पाउडर डालकर मिलाएं और आंच बंद कर दें. इसे बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें.
- मिश्रण के ठंडा होते ही मोदक के सांचे में घी लगाएं और मिश्रण के बीच में काजू डालकर सांचा बंद कर दें.
- तैयार है नारियल के मोदक.

नोट:
- आप चाहें तो इसमें गुड़ भी डाल सकते हैं.