Rose Day Special: रोज फिरनी

offline
अक्सर खीर व्रत और त्योहारों पर बनाई जाती है, लेकिन आप रोज डे को स्पेशल बनाने के लिए घर पर ही बना सकते हैं रोज फिरनी.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 1/2 कप दूध
    1/2 कप चावल
    1/2 टीस्पून रोज एसंस
    2 टेबलस्पून चीनी
    2 टेबलस्पून गुलाब की पत्तियां
    2 टेबलस्पून ड्राई फ्रूट्स (बादाम, काजू, किशमिश)

सजावट के लिए

गुलाब की पत्तियां
ड्राई फ्रूट्स

विधि

- सबसे पहले चावल को ग्राइंडर जार में डालकर दरदरा पीस लें.
- मीडियम आंच पर पैन में दूध उबलने के लिए रख दें.
- दूध में उबाल आने के बाद चावल का पेस्ट डालकर पका लें.
- जब चावल पक जाएं तब चीनी डालकर पकाएं.
- इसमें रोज एसंस और गुलाब की पत्तियां डालकर चलाते हुए 2 मिनट तक पकाएं.
- तय समय के बाद गैस बंद कर दें.
- तैयार है रोज फिरनी. इस पर गुलाब की पत्ती और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर सर्व करें.