Valentine Special: ऐसे बनाइए हार्ट शेप चॉकलेट कुकीज

offline
चॉकलेट पसंद करने वालों के लिए है यह खास रेसिपी, इसे चाय या कॉफी के साथ एंजॉय करें. इसका लुक और स्वाद दोनों ही दिल खुश करने वाले हैं.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : नॉन-वेज

आवश्यक सामग्री

    एक कप मैदा
    एक अंडा
    आधा कप कोको पाउडर
    आधा छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
    एक चौथाई छोटा चम्मच नमक
    120 ग्राम चॉकलेट कटी हुई
    चार बड़े चम्मच मक्खन (बिना नमक वाला)
    आधा कप ब्राउन शुगर
    पानी जरूरत के अनुसार

विधि

- सबसे पहले एक कटोरी में मैदा, कोको पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक डालकर मिक्स करें.
- मीडियम आंच पर पैन में आधा कप पानी गर्म करें. इसमें चॉकलेट, मक्खन और ब्राउन शुगर डालकर अच्छी तरह से पिघलने तक चलाएं.
- आंच बंद कर चॉकलेट और मक्खन के मिश्रण को ठंडा होने दें.
- इसके बाद अंडा फोड़कर उसके अंदर का भाग चॉकलेट मिश्रण में डालकर अच्छे से फेंट लें.
- अब चॉकलेट मिश्रण को मैदे के मिश्रण में डालकर सॉफ्ट गूंद लें.
- ओवन को 350 डिग्री पर प्री-हीट करें.
- फिर मैदे की गोल-गोल लोइयां बनाकर इसे हाथों के बीच में रखकर दबाएं.
- इसके बाद हार्ट शेप कुकीज कटर से मैदे की लोइयां काट लें. अब इन्हें बेकिंग ट्रे में रखें.
- ट्रे को ओवन में रखकर 8 से 10 मिनट तक कुकीज को बेक करें.
- जब कुकीज सख्त हो जाएं और इनमें से खुशबू आने लगे तो ओवन बंद कर ट्रे बाहर निकाल लें.
- तैयार है हार्ट शेप चॉकलेट कुकीज. इन्हें ठंडा करके प्लेट में रखें और कॉफी या चाय के साथ सर्व करें.

नोट:

- आप चाहें तो इसमें कई नट्स भी मिला सकते हैं.