मेवे की खीर

offline
मेवे की खीर स्वाद और पोषण की वजह से खूब पसंद की जाती है. अगर आप व्रत रख रहे हैं तो उसके लिए भी यह बेहतरीन डिश रहेगी. तो जानिए इसकी रेसिपी.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    एक लीटर फुल क्रीम दूध
    एक कप मखाने कटे हुए
    15 से 20 काजू
    आधा कप चिरौंजी
    आधा कप किशमिश
    15 से 20 बादाम कटे हुए
    5 से 6 इलायची पिसी हुई
    आधा कप चीनी

सजावट के लिए

कटे हुए बादाम और चिरौंजी से मेवे की खीर को सजाकर परोसें.

विधि

- सबसे पहले किशमिश धोकर भिगो दें.
- गैस पर एक भगोने में दूध उबलने के लिए रख दें.
- दूध में उबाल आने के बाद मखाने, काजू, चिरौंजी और बादाम डालकर एक बड़ी चम्मच से चलाकर सारी सामग्री को मिक्स करें. अब धीमी आंच पर 8 से 10 मिनट तक दूध और मेवे पकने दें. बीच-बीच में खीर में चम्मच चलाते रहें.
- जब दूध गाढ़ा लगने लगे तो खीर में चीनी डालकर मिलाएं और मध्यम आंच पर 5 मिनट तक पकने दें.
- उसके बाद खीर में किशमिश और इलाइची पाउडर मिलाकर इसे 2 मिनट तक और पकाएं.
- अब गैस बंद कर दें. मेवे की खीर तैयार है.