• X

    उस केक की रेसिपी जानिए, जिसे आलिया ने बनाया रणवीर के लिए

    रणबीर कपूर ने 28 सितंबर को अपना 36 वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनकी कथ‍ित गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ने उन्हें एक शानदार गिफ्ट दिया. उन्होंने रणबीर के लिए अपने हाथों से केक बनाया. आलिया ने केक बेकिंग की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. आलिया इन फोटोज में केक बनाते हुए बहुत खुश नजर आ रही हैं. जानिए आलिया भट्ट के पाइन एपल केक की रेसिपी.

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
    • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
    • समय : 15 से 30 मिनट
    • मील टाइप : वेज

    आवश्यक सामग्री

      5अंडे
      4.5 कप मैदा
      4.5 कप पाउडर चीनी
      4.5 चम्मच वनीला एसेंस
      4.5 चम्मच बेकिंग पाउडर
      दो केक टिन (आठ इंच की) आप इस पर बटर पेपर या घी लगाकर हल्का मैदा छिड़क सकते हैं.
      1 कप पाइनएपल (कटा हुआ, एक टिन जिसमें पाइनएपल के साथ सिरप भी होता है.

    विधि

    - पाइनएपल केक बनाने के लिए सबसे पहले ओवन को प्री-हीट 204 डिग्री सैल्सियस पर करें.
    - टिन को पहले तेल या घी से ग्रीस करके ऊपर से मैदा या चीनी छिड़कें.
    - अब एक कटोरे में एक-एक करके अंडे तोड़ें और उन्हें फेंटें.
    - इसके बाद इसमें चीनी, वनीला और बेकिंग पाउडर डालें. अच्छी तरह मिक्स करें. (आप देखेंगे कि थोड़ी देर के बाद ये हल्के रंग का फूला हुआ मिक्सचर दिखाई देगा.)
    - इसमें एक बड़ा चम्मच मैदा डालें. ऐसे ही बाकी का मैदा डालकर मिक्स करते रहें. इसे टिन में डालकर 15 मिनट के लिए बेक कर लें.
    - 15 मिनट के बाद चाकू डालकर देखें. अगर साफ बाहर निकल आता है, तो समझिए आपका केक बेक हो चुका है.
    - केक को ठंडा करें केक को बीच में से काट लें.
    - पहले सिरप डालें. फिर व्हीप्ड क्रीम लगाकर पाइनएपल के पीस रखें. ऊपर से दूसरा पीस रखें. उस पर भी सिरप डालकर क्रीम लगाएं. पाइन एपल के पीस से सजाकर ठंडा कर सर्व करें.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    4


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 1
Poor 1

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए