• X

    गोभी और राजमा का हेल्दी सलाद की रेसिपी

    सलाद खाना शरीर के लिए पौष्टिक माना जाता है. हम आपको फ्रेंच स्टाइल में राजमा सलाद की रेसिपी बताएंगे. इसमें पत्तागोभी, सिरका और कई चीजें डालने से यह लाजवाब लगता है. इसे नाश्ते में भी खाया जा सकता है.

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : सलाद
    • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
    • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
    • मील टाइप : वेज

    आवश्यक सामग्री

      1/4 टीसपून सरसों पाउडर
      2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
      2 टीस्पून सिरका
      नमक स्वादानुसार
      1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
      1 कप उबला राजमा
      1/2 कप टमाटर
      2 अचारी हरी मिर्च
      4 टेबलस्पून पत्तागोभी
      1 टेबलस्पून स्प्रिंग अनियन\हरी प्याज
      2 टेबलस्पून उबली कॉर्न
      1 कप उबले चने

    सजावट के लिए

    स्प्रिंग अनियन, उबली कॉर्न

    विधि

    - फ्रेंच स्टाइल में राजमा सलाद बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर, हरी मिर्च, पत्तागोभी को काट लें.
    - अब एक बर्तन में ऑलिव ऑयल, सरसों पाउडर, काली मिर्च पाउडर, सिरका और नमक डालकर पेस्ट बना लें.
    - अब दूसरे बर्तन में उबली राजमा, पत्तागोभी, हरी मिर्च और टमाटर डालकर मिला लें.
    - अब इस मिश्रण को पेस्ट वाले बर्तन में डालकर मिक्स कर लें.
    - अब स्प्रिंग अनियन और उबली कोर्न से गार्निश करें.
    - तैयार है Cabbage and Kidney Beans Salad.
    - इसे फ्रिज में रख कर ठंडा कर के भी सर्व कर सकते हैं.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 0
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए