• X

    दिल्ली में 3 बेस्ट शेफ एक साथ...

    विधि

    पाककला सीखनी हो, नई डिशेज बनाने का शौक हो या फिर एंटरटेनमेंट की तलाश हो, आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर इस शो का लुत्फ ले सकते हैं. जी हां, मास्टरशेफ इंडिया अपने 4 सफल सीजन्स के बाद अपने नए अवतार में वापस हो रहा है. दिल्ली में इसकी जानकारी देने के लिए एक रेस्टॉरेंट में पाककला के नए राजकुमार जोरावर कालरा, पाककला के उस्ताद शेफ विकास खन्ना और पाककला के मास्टर शेफ कुणाल कपूर एक साथ पहुंचे. उन्होंने बताया कि मास्टरशेफ के 5वें सीजन में जहां लोगों के लिए ग्लोकल रेसिपीज और कई कठिनतम चुनौतियां कंटेस्टेंट के बीच देखने को मिलेगी. क्योंकि देश में पाककला के सबसे बड़े एक्सपर्ट का खिताब जीतना सिर्फ शौक की बात नहीं हो सकती. इस शो का पहला एपिसोड एक अक्टूबर से एक निजी चैनल पर प्रसारित होगा.

         पूरे देश में ऑडीशन के दौरान महसूस किए गए जुनून के बारे में शेफ कुणाल कपूर बताते हैं कि,'हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और हमने इसे ऑडीशंस में इसे महसूस भी किया. हर प्रतिभागी एक कलाकार है जिसके पीछे बरसों की उसकी कड़ी मेहनत, धैर्य और उसकी पाककला के अनुभव से सीखे गए सबक हैं. ऐसी प्रतिभाओं से भरे और मास्टरशेफ जैसे इंटरनैशनल लेवल के टेलीविजन शो से जुड़ने का मेरा अनुभव कमाल का है.'

         वहीं इस शो में शेफ विकास खन्ना ने कुछ नए टास्क लाने की बात कही जो इससे पहले सीजन में नहीं थे. उनका कहना था कि, 'हम पूरे देश की प्रतिभाओं से मिल रहे हैं. उनके पाककला का हुनर अनूठा है और उनकी कहानियां और उनका अनुभव उनके शौक को और धार देगा.'

        टीवी पर अपनी एंट्री पर जोरावर कालरा ने कहा,'मास्टरशेफ इंडिया ने बरसों से न सिर्फ पाककला के दीवानों की प्रतिभा को सामने लाने के मंच दिया है बल्कि यह पाककला को नए मुकाम तक पहुंचाने के साख-साथ इस कला को इंटरनैशनल तक ले गया है. आज हर कोई अपने पाककला के जुनून को फुल टाइम करियर के रूप में देख रहा है.'

     

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    20


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 4
Poor 1

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए