• X

    जानें विमन्स डे कैसे सेलिब्रेट करना चाहती हैं ये महिलाएं...

    इस स्पेशल डे कुछ ऐसा करने का शौक रखती हैं ये महिलाएं. कोई बनाना चाहती हैं मीठा तो कोई बनाती हैं नमकीन...

    विधि

    8 मार्च को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. महिलाएं अपनी सारी जिंदगी खाने बनाने, खिलाने और अपने पूरे परिवार को खुश रखने में ही बिता देती हैं. ये ऑफिस के साथ-साथ घर भी बेहद अच्छी तरह संभालती हैं. आइए जानें क्या है उनका कहना, उनके विचार इस खास और स्पेशल दिवस पर.

    - नीतू चौधरी, नोएडा के गौड़ सिटी में श्री गिरिराज स्वीट्स के नाम से एक दुकान चलाती हैं जहां कि कचौड़िया, समोसे और जलेबियां बहुत ही फेमस है. वह मथुरा की रहने वाली हैं और उनका कहना हैं कि उन्हें मथुरा के स्वाद वाले पकवान यहां नोएडा में नहीं मिलते थे जिसके चलते उन्होंने इस दुकान को ही खोलने का विचार बना लिया. यहां तक कि उन्होंने अपने सारे कारीगर भी मथुरा से ही बुलवा रखे हैं. पिछ्ले डेढ़ साल से वह एक सफल कर्मठ महिला के तौर पर अपना काम खुद ही संभाल रही हैं.

    - नेहा शिसोदिया ऑफिस और घर दोनों ही संभालती है और उनका मानना है कि अगर आपने कुछ ठान लिया हो तो वह काम अपने आप ही आसानी से हो जाता है. आप किसी पर निर्भर नहीं रह सकते.

    - पुष्पा सिंह एक घरेलू महिला है और वह इस दिन को दूसरी जरुरतमंद महिलाओं की मदद करके बिताना चाहती हैं. उन्हें खुद जो भी खाने का मन करें, वहीं चीज वह दूसरों को खिलाना चाहती हैं.

    - स्वाति शर्मा जिनकी अभी हाल ही में शादी हुई है वह इस दिन को बड़े ही जोर शोर से सेलिब्रेट करना चाहती हैं. ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक सभी पकवान अपने ही हाथों से बनाकर सर्व करने का शौक रखती हैं. मीठे में उन्होंने ब्लैक फॅारेस्ट केक मंगवाने की और सुबह-सुबह सूजी का हलवा बनाने की बात भी कही है.

     

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    6


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 1
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए