• X

    ग्लोइंग स्किन के लिए बेहतर है ये लेमन कोकोनट जूस

    लेमन यानि नींबू विटामिन-C का बहुत बड़ा स्रोत है. यह पाचन क्रिया को सही रखता है. कहते हैं न कि हर चीज का एक सही समय होता है ठीक उसी तरह इस जूस को सुबह 11 बजे से पहले पी लेना ही बेहतर है. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका और इस जूस को पीने के फायदे.

    एक नज़र

    • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,डिजर्ट
    • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
    • समय : सिर्फ 20 मिनट
    • मील टाइप : वेज

    आवश्यक सामग्री

      आधा कप नारियल का पानी
      दो बड़ा चम्मच लेमन जूस (नींबू का रस)
      दो बड़ा चम्मच एलोवेरा जूस
      एक छोटा चम्मच पुदीने पत्ते का रस
      एक कप पानी

    विधि

    लेमन यानि नींबू विटामिन-C का बहुत बड़ा स्रोत है. यह पाचन क्रिया को सही रखता है. कहते हैं न कि हर चीज का एक सही समय होता है ठीक उसी तरह इस जूस को सुबह 11 बजे से पहले पी लेना ही बेहतर है. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका और इस जूस को पीने के फायदे. (वजन कम करने के लिए बेस्ट है ये जूस)

    लेमन कोकोनट जूस बनाने की विधि:
    - सबसे पहले एक मग में पानी, नींबू का रस और पुदीने के पत्ते का रस डालकर अच्छी तरह से हिलाकर मिला लें.
    - अब इसमें एलोवेरा जूस और नारियल पानी डालकर मिलाएं.
    - लेमन कोकोनट जूस तैयार है.
    (सुबह-शाम शहद के साथ पियें ये चीजें, गजब की ताकत मिलेगी
    )

    लेमन कोकोनट जूस पीने के फायदे:
    - लेमन कोकोनट जूस वजन कम करने में मददगार साबित हो सकता है.
    - लेमन और कोकोनट में पाए जाने वाले तत्व स्किन को बेहतर रखते हैं.
    (ऐसे बनाएं और पिएं नींबू पानी, ये है सही तरीका)
    - इस जूस को पीने से किडनी में स्टोन होने की संभावना भी कम रहती है.
    - नारियल पानी में अलानाइन नामक अमीनो एसिड होता है, जो शुगर को एनर्जी में बदल देता है. (फ्रूट्स मेवा शेक)
    - नारियल पानी लीवर से टॉक्सिन निकालने का काम करता है.
    - नारियल पानी पीने से शरीर में मिनरल्स की मात्रा बढ़ती है.
    (दूध से बनने वाले ये 7 शेक आपकी जिंदगी बदल देंगे
    )

    - नींबू पानी में मौजूद साइट्रिक एसिड एसिडिटी भी नहीं होने देता है.
    - लेमन कोकोनट जूस शरीर में पूरे दिन एनर्जी बरकरार रखता है.

    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    2


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    टैग्स
Good 1
Poor 0

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए