ये है धर्मेंद्र का पसंदीदा खाना, उनके नाम पर है रेस्टोरेंट

offline
दमदार आवाज और डायलॉग की वजह से हर कोई एक्टर धर्मेंद्र को पसंद करता है. अपने दौर में धर्मेंद्र बहुत हैंडसम हुआ करते थे. कहा जाता है कि उस वक्त लड़कियां उनकी पर्सनैलिटी पर मर मिटने को तैयार थीं. धर्मेंद्र आज भी अपनी बेबाकी के लिए इंडस्ट्री में पहचाने जाते हैं. जितना वे खुलकर अपनी बात शेरों-शायरी से रखते हैं उतना ही वे खान-पान के भी शौकीन हैं.
दमदार आवाज और डायलॉग की वजह से हर कोई एक्टर धर्मेंद्र को पसंद करता है. अपने दौर में धर्मेंद्र बहुत हैंडसम हुआ करते थे. कहा जाता है कि उस वक्त लड़कियां उनकी पर्सनैलिटी पर मर मिटने को तैयार थीं. धर्मेंद्र आज भी अपनी बेबाकी के लिए इंडस्ट्री में पहचाने जाते हैं. जितना वे खुलकर अपनी बात शेरों-शायरी से रखते हैं उतना ही वे खान-पान के भी शौकीन हैं.
एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात को स्वीकार भी किया था कि वे पीने के शौकीन हैं. उन्हें वेज-नॉनवेज दोनों तरह के पकवान पसंद आते हैं. जब भी वे फुरसत में होते हैं तो शलजम गोश्त और चने के कबाब खाना जरूर पसंद करते हैं. वे पंजाब से ताल्लुक रखते हैं तो भला ऐसे कैसे हो सकता है कि उन्हें पंजाब की खुशबू वाली मक्के की रोटी पसंद न हो. मक्के की रोटी, पालक पनीर उनकी पसंदीदा चीजों में से हैं. अगर उन्हें रेस्टोरेंट या फिर ढाबा में से चुनना पड़े तो वे ढाबा में खाना पसंद करते हैं.
(यहां खाएं खाना अमिताभ बच्चन के साथ)
इसी तर्ज पर उनके एक चाहने वाले में दिल्ली के कनॉट प्लेस में उनके नाम पर एक ढाबा कम रेस्टोरेंट खोला है. इसका नाम गरम धरम ढाबा ते ठेका है. यहां का मेन्यू धर्मेंद्र की पसंदीदा खाने की चीजों पर आधारित है. इसमें खासतौर से रान पंजाबियां शामिल है जो धर्मेंद्र की फेवरेट डिश है. मक्के की रोटी, शलजम गोस्त, कबाब, बटर चिकन मसाला आदि खाने की चीजें हैं.
(ढाई किलो के हाथ वाले सनी देओल को पसंद है लस्सी )
एक जमाने में जयललिता खुद खाना बनाकर धर्मेंद्र को खिलाया करती थीं. यह सिलसिला धर्मेंद्र और जयललिता द्वारा की गई एकमात्र हिंदी फिल्म इज्जत के बाद शुरू हुआ खा. जयललिता के राजनीति में आने के बाद जब भी धर्मेंद्र चेन्नै जाते, जयललिता उन्हें खाने पर बुलाती थीं.