ग्रीन चिली सॉस

offline

स्‍नैक्‍स के साथ ग्रीन चिली सॉस को काफी पसंद किया जाता है. जानें इसकी आसान सी रेसिपी...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज,पार्टी

आवश्यक सामग्री

    1 किलो हरी मिर्च- धुली और कटी हुई
    2 कप सफेद सिरका (450 ml)
    250 ग्राम नमक
    1 चम्‍मच सोडियम बेंजोएट
    2 चम्‍मच उबला पानी

विधि

- एक बड़े कटोरे में नमक और सिरका मिलाएं.
- फिर उसमें हरी मिर्च डालकर लगभग 1 घंटे के लिए मैरीनेट होने के लिए रख दें.
- अब इसी मिश्रण को तेज आंच पर उबाल लें और हल्‍का गाढ़ा होने दें.
- अब इसे आंच से उतारकर इसमें सोडियम बेंजोएट मिक्‍स करें. (सोडियम बेंजोएट को मिश्रण में डालने से पहले गर्म पानी में डालकर रख दें)
- ग्रीन चिली सॉस को एयर टाइट जार में भर कर रख दें और जब मन करे स्‍न्‍ौक्‍स के साथ सर्व करें.