पिज्‍जा सॉस

offline
जब आप पिज्‍जा घर पर बनाना ट्राई कर सकते हैं तो क्‍यों न इसके स्‍वाद को बढ़ाने वाला सॉस भी घर पर बनाया जाए. जानें पिज्‍जा सॉस बनाने की आसान रेसिपी...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 बड़ा टमाटर
    1 शिमला मिर्च, बारीक कटा हुआ
    1/3 कप हरा धनिया
    2-3 लहसुन की कलियां, बारीक कटी हुई
    4-5 तुलसी के पत्‍ते
    1 टेबलस्‍पून ऑलिव
    ऑयल/रिफाइंड ऑयल
    नमक स्‍वादानुसार

विधि

- सबसे पहले टमाटर को उबाल लें और फिर छीलकर इसे काट लें.
- अब मिक्‍सी में कटे हुए टमाटर, शिमला मिर्च, हरा धनिया, तुलसी के पत्‍ते और लहुसन डालकर पेस्‍ट तैयार कर लें.
- अब एक पैन में तेल डालकर इस पेस्‍ट और नमक को उसमें डालकर अच्‍छी तरह भून लें.
- अब इस पेस्‍ट को एक बॉउल में निकाल के रख लें.
- पिज्‍जा सॉस तैयार है.