मोमोज सॉस

offline
मोमोज के साथ मिलने वाला सॉस अगर आपको बहुत पसंद है तो इसे घर में आसानी से बनाने का तरीका जानें यहां, पकवानगली में...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    300 ग्राम टमाटर
    8 लहसुन, छिले हुए
    1/2 चम्मच मेथी, भूनी हुई
    1 छोटा टुकड़ा दालचीनी, भूनी हुई
    1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
    1/2 जीरा पाउडर भुना हुआ
    1/2 चम्मच चम्मच राई
    1 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
    1 चम्मच कश्मीरी मिर्च, लाल रंग के लिए
    2 चम्मच तेल
    नमक स्वादानुसार

विधि

- टमाटर को छोटे टुकड़ों में काटकर, लहसुन और हरी मिर्च के साथ बारीक पीस लें.
- अब कड़ाही में 2 चम्‍म्‍च तेल डालकर गर्म करें और तेल के गरम होने पर उसमें राई, मेथी दाना और दालचीनी को डाल कर भून लें.
- अब उसमें पिसा हुआ टमाटर, लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट डालकर लगभग 5 मिनट के लिए उबाल आने दें. उबाल आने पर गैस को मध्यम आंच पर कर दें.
- अब इसमें नमक, लाल मिर्च और कश्मीरी मिर्च भी डालकर अच्‍छी तरह मिलाएं और 5 मिनट तक और पका लें.
- चटनी जब गाढ़ी हो जाए तो उसमें काली मिर्च और भूना हुआ जीरा पाउडर डालकर गैस बंद कर दें.
- मोमोज की तीखी चटनी तैयार है.