पकवानगली में जानें हल्दी के सेहत भरे लाभ

offline
अगर आप अब तक हल्दी का इस्तेमाल केवल खाना बनाने के लिए ही करते आ रहें हैं तो जानें इसे खाने के अलग तरीके और उनके फायदे. पकवानगली ने कुछ एक्सपर्ट्स के जरिए इन टिप्स की लिस्ट तैयार की है.

विधि

- अगर आपके पेट में कीड़े हो गए हैं तो 1 चम्मच हल्दी पाउडर रोजना सुबह खाली पेट एक सप्ताह तक ताजा पानी के साथ लें. कीड़े खत्म हो जाएंगे. आप चाहें तो स्वाद के लिए इस मिश्रण में थोड़ा नमक भी मिला सकते हैं. (न फेंके सूखे अदरक को )
- खांसी होने पर हल्दी की छोटी गांठ मुंह में रख कर चूसने से खांसी नहीं आती है और बहुत आराम मिलता है.
- मुंह के छालों में भी हल्दी बहुत मददगार साबित होती है. छाले होने पर गुनगुने पानी में हल्दी पाउडर मिलाकर कुल्ला करें या हल्का गर्म हल्दी पाउडर छालों पर लगाएं, इससे मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं. (घर में ही तैयार कर सकते हैं मैगी मसाला)
-
अगर शरीर में दर्द है तो एक गिलास गर्म दूध के साथ एक चम्मच हल्दी और थोड़ा का नमक आपको इससे छुटकारा दिला सकता है.
- बारिश में भींगने से और सर्दी-जुकाम हो गया है तो हल्दी का काढ़ा फायदा करता है. (कच्चा और फीका पपीता भी करेगा कमाल)