ऐसे करें पुराने बर्तनों को एकदम नया और चमकदार

offline
किचन में बहुत से बर्तन ऐसे होते हैं जो समय से पहले ही चमक छोड़ देते हैं और पुराने से लगने लगते हैं. ऐसे बर्तनों को चमकाने और नया सा करने के लिए यहां आपके लिए कुछ काम के टिप्स हैं...

विधि

- प्याज का रस और सिरका बराबर मात्रा में लेकर स्टील के बर्तनों पर रगड़ने से बर्तन चमकने लगते हैं.
- बर्तनों पर जमे मैल को साफ करने के लिए पानी में थोड़ा-सा सिरका व नींबू का रस डालकर उबालने से मैल छूट जाता है.
- पीतल के बर्तन साफ करने के लिए नींबू को आधा काट लें व इस पर नमक छिड़ककर बर्तनों पर रगड़ने से वे चमकने लगते हैं.
- एल्युमीनियम के बर्तनों को चमकाने के लिए बर्तन धोने वाले पाउडर में थोड़ा-सा नमक मिलाकर बर्तनों को साफ करें.
- एल्युमीनियम के जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए उसमें एक प्याज डालकर अच्छी तरह उबाल लें. फिर बर्तन धोने के पाउडर से साफ करें. कमाल की चीज है यह आइस क्यूब ट्रे
- चिकनाई वाले बर्तनों को साफ करने के लिए सिरका कपड़े में लेकर रगड़ें, फिर साबुन से अच्छी तरह धोने से चिकनाई दूर हो जाएगी.
- प्रेशर कूकर में लगे दाग-धब्बों को साफ करने के लिए कूकर में पानी, 1 चम्मच वॉशिंग पाउडर व आधा नींबू डालकर उबाल लें. बाद में बर्तन साफ करने की जाली से हल्का रगड़कर साफ करें. कूकर एकदम नए जैसा चमकने लगेगा.  किचन की बदबू दूर कर देंगे ये टिप्स
- पूजा वाले पीतल के बर्तनों को पाउडर या फिर पानी से धोने के बजाए राख से साफ करें.  ये है माइक्रोवेव-ओवन में खाना पकाने का सही तरीका
- एक बड़े बर्तन में एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा, 1 लीटर पानी और 4-5 बड़े टुकड़े फॉइल पेपर को उबालें फिर इसमें पुराने बर्तन डालें. आप पाएंगे कि बर्तन में नई सी चमक आ गई है.