• X

    किचन की बदबू दूर कर देंगे ये टिप्स

    अक्सर इस मौसम में सीलन और नमी के कारण किचन में अजीब से बदबु फैलने लगती है. हम बता रहें हैं कुछ खास टिप्स जिन्हे अपनाकर आप चुटकियों इससे निजात पा सकते हैं...

    विधि

    1. एक कटोरे में एक कप पानी लें और इसे धीमी आंच पर गर्म करें. इस पानी में संतरे के छिलके मिला दें. इसे 2-3 मिनट के लिए उबलने दें और इसमें दालचीनी मिला दें. आप चाहें तो इलायची भी मिला सकते हैं. इस पानी से किचन को साफ करें और बदबू दूर करें.
    2. आपको सुनकर अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सच है कि टोस्ट की महक से किचन की बदबू दूर भाग जाती है. इसके लिए आपको एक टोस्ट को निकालकर किचन में यूं ही खुला रख देना है.
    3. बेकिंग सोडा को बदबू भगाने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको खाना बनाने वाली जगह पर बेकिंग सोडा छिड़कना होगा, ताकि बदबू न भरें. इससे जलने की दुर्गंध भी नहीं आती है.
    4. फ्रिज में बदबू आने लगी हो या किचन में, नींबू पानी से भरा कटोरा रख दें, बदबू तुरंत दूर भाग जाएगी.
    5. अक्सर सी फूड बनाने के बाद बदबू हाथों और किचन, दोनों से आने लगती है. ऐसे में सुगर सोप से हाथों को धुल लें और किचन में भी इसे रख दें. इससे बदबू दूर हो जाएगी.
    6. सिरका के इस्तेमाल से किचन की बदबू दूर भाग जाती है. पोंछा लगाते समय सफेद सिरका की दो बूंद डाल लें और इससे ही प्लेटफॉर्म को साफ करें.
    क्‍या ये रेसिपी आपको पसंद आई?
    202


    अपने दोस्‍त के साथ साझा करें
    1
    टैग्स
Good 27
Poor 9

Advertisment

ज़ायके का सबसे बड़ा अड्डा

पकवान गली में आपका स्‍वागत है!

आप हर वक्‍त खाने-खिलाने का ढूंढते हैं बहाना तो ये है आपका परमानेंट ठिकाना. कुछ खाना है, कुछ बनाना है और सबको दिखाना भी है, लेकिन अभी तक आपके हुनर और शौक को नहीं मिल पाया है कोई मुफीद पता तो आपकी मंजिल का नाम है पकवान गली.


ज़ायका ही आपकी जिंदगी है तो हमसे साझा करें अपनी रेसिपी, कुकिंग टिप्‍स, किसी रेस्‍टोरेंट या रोड साइड ढाबे का रिव्‍यू.

रेसिपी फाइंडर

या
कुछ मीठा हो जाए