यह है आलू और गाजर पकाने का सही तरीका
विधि
- लहसुन को काटने से बेहतर है इसे चाकू से कुचल लें. ऐसा करने से इसमें मौजूद एंजाइम एलीसिन निकलता है जो हार्ट और रक्तवाहिकाओं के लिए काफी लाभदायक है. (ऐसे करें हरी और ताजी सब्जियों की पहचान)- गाजर को बिना काटे सब्जी में तो इस्तेमाल कर ही नहीं सकते, लेकिन रिसर्च में पाया गया है कि गाजर को काटने से इसके पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं. इसीलिए सलाद या सूप में गाजर को बिना काटे ही प्रयोग करें. (सब्जियां कैसे उबालें)
- जिस आलू को तलकर आप बड़े चाव से खाते हैं तो आपको बता दें तलने से इसके पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं. इसे खाने से सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है साथ ही वजन भी बढ़ता है. अगर आलू उबालकर खाएंगे तो सेहतमंद हो जाता है और कैंसर तथा ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है.(ऐसे बढ़ाएं सब्जियों का स्वाद)
- सलाद की सजावट में इस्तेमाल किए जाने वाले केचअप और सॉस में बहुत ज्यादा फैट होता है अतः इसके प्रयोग से बचें. आप चाहें तो घर में अपने हिसाब से ड्रेसिंग तैयार करते हैं. (ये है ताजे फलों की सही पहचान)
- पके हुए सेब और नाशपाती को पकने पर ही खाएं क्योंकि पकने पर इनमें एमिनो अम्ल की मात्रा बढ़ जाती है. इससे ये शरीर को बीमारी और खतरनाक पदार्थों से लड़ने में सहायता करते हैं. (मटर के दाने ज्यादा दिनों तक ऐसे रहेंगे ताजे)
- ब्रोकली को भाप में पकाना सबसे बेहतर तरीका है और इसे तलने से बचना चाहिए. भाप में पकी ब्रोकली का सेवन खतरनाक बीमारियों जैसे स्तन और त्वचा के कैंसर से लड़ने में सहायता करती है. (ये है फल काटने का सही तरीका)