बच्चों के पेट के कीड़े दूर करने के ये हैं 5 घरेलू उपाय

offline
बच्चों के पेट में कीड़े होना बहुत आम बात है. वे कहीं भी खेलते हैं और कुछ भी उठाकर खा लेते हैं. ऐसा करने से पेट में कीड़े हो जाते हैं और उन्हें पेट दर्द का सामना करना पड़ता है. ऐसे में डॉक्टर की सलाह के अलावा आइए हम आपको बताते हैं कि किन घरेलू नुस्खों से आप इसका समाधान निकाल सकते हैं.

विधि

बच्चों के पेट में कीड़े होना बहुत आम बात है. वे कहीं भी खेलते हैं और कुछ भी उठाकर खा लेते हैं. ऐसा करने से पेट में कीड़े हो जाते हैं और उन्हें पेट दर्द का सामना करना पड़ता है. ऐसे में डॉक्टर की सलाह के अलावा आइए हम आपको बताते हैं कि किन घरेलू नुस्खों से आप इसका समाधान निकाल सकते हैं.

तुलसी
बच्चों को भी पेट में कीड़े हो जाने से तुलसी के पत्तों का रस दिन में दो बार पिलाएं, बहुत फायदा पहुंचता है.

प्याज
एक चम्मच प्याज का रस पिलाने से भी पेट के कीड़े खत्म होने लगते हैं. पर नियमित रूप से इसका सेवन जरूरी है.

शहद
शहद में दही मिलाकर बच्चों को दें. इससे पेट के कीड़े खत्म होते हैं.

गाजर
गाजर भी पेट में कीड़ों के लिए लाभदायक होते हैं, इसके लिए जरूरी है कि सुबह-सुबह खाली पेट गाजर जरूर खाई जाए.

अनार
अनार का जूस पीने से भी पेट के कीड़े खत्म होते हैं.