ये है चीनी बूरा बनाने का तरीका

offline
चीनी बूरा को कई जगह तगार के नाम से भी जाना जाता है और अगर आपको लगता है कि इसे घर पर बनाना मुश्किल का काम है तो पकवानगली में जानें घर पर ही चीनी बूरा बनाने का आसान तरीका.

विधि

- चीनी बूरा यानि तगार बनाने के लिए जरूरत होती है बस चीनी, घी और पानी की.
- बूरा बनाने के लिए तेज आंच में एक पैन में चीनी और पानी डालकर 2 से तीन मिनट तक पकाएं.
(पानी से घी निकालने का सबसे आसान टिप्स)
- बीच-बीच में जरूर चलाते रहें क्योंकि झाग उफनकर बाहर की ओर आता है. (ब्रेड से ऐसे बनाएं पेड़े)
- अगर चीनी में गंदगी हो तो थोड़ा सा दूध भी डाल दें क्योंकि दूध डालने से झाग के साथ-साथ गंदगी भी आसानी से ऊपर की ओर आ जाती है. (ये है लोहे के तवे पर बिना चिपके डोसा बनाने का ट्रिक)
- चाशनी के बनने का उंगलियों के बीच चिपकाकर जरूर चेक करते रहें.
- घी मिलाएं जिससे बूरा बनाने में आसानी हो. ऐसा करने से बूरा खिला-खिला बनता है. (ऐसे बनाएं केक की आइसिंग शुगर क्रीम)
- चाशनी के गाढ़ा होने तक इसे लगातार कड़छी से चलाते रहें.
- चाशनी के तैयार होने पर आंच बंद कर पैन को अलग उतार लें पर कड़छी से चलाना बंद कर न करें.
(इन टिप्स के साथ बनाएं टेस्टी बर्फी
)

- जैसे-जैसे चाशनी ठंडी होती जाएगी, यह जमती जाएगी और सूखने लगेगी.
- लगातार चलाते हुए धीरे-धीरे आप देखेंगे कि बूरा बनकर तैयार है.