घर पर ऐसे बनाएं कंडेन्‍सड मिल्‍क

offline

कई तरह की मिठाइयों और पकवान में कंडेन्‍सड मिल्‍क का इस्‍तेमाल किया जाता है. वैसे तो यह बाजार में मिल जाता है लेकिन इसे घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : डिजर्ट
  • समय : 15 से 30 मिनट

आवश्यक सामग्री

    1/2 कप मिल्‍क पाउडर
    1/4 कप चीनी
    1/4 कप पानी
    1 चम्‍मच मक्‍खन

विधि

- मिक्‍सी के जार में मिल्‍क पाउडर, बटर और वीनी डालकर अलग रख दें.
- अब एक बॉउल में पानी डालकर गर्म करें जब तक कि उसमें बुलबुले न बनने लगें.
- मिक्‍सी वाली सामग्री में पानी डालकर इसे अच्‍छी तरह ब्‍लेंड करें.
- जब पेस्‍ट बन जाए तो इसे जार में भर कर रखें और जब मिठाई बनाएं तो घर पर तैयार किए कंडेन्‍सड मिल्‍क का इस्‍तेमाल करें.

ध्‍यान दें: आप अपनी जरूरत के हिसाब से चीनी और पानी की मात्रा का इस्‍तेमाल करें.
- इसे ज्‍यादा दिन तक अच्‍छा बनाएं रखने के लिए जब भी उपयोग करना हो तो साफ चम्‍मच का इस्‍तेमाल करें.