ऐसे बचाएं सूजी में कीड़े लगने से

offline
अगर आप सूजी का हल्वा या उपमा खाना बहुत पसंद करते हैं पर घर पर रखे-रखे सूजी में कीड़े लग जाते हैं तो अब इन टिप्स के जरिए सूजी को रखें एकदम साफ...

विधि

- सूजी को हल्का सुनहरा भून कर रखें.
- भूनने के बाद इसे ठंडा कर ही एयर-टाइट डिब्बे में बंद करें. (रवा (सूजी) उपमा)
- सूजी भूनते वक्त आंच धीमी ही रखें नहीं तो यह जलने लगेगी. (रवा मावा लड्डू)
- डिब्बे से सूजी निकालते वक्त गीले चम्मच या गीले हाथों का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें. (रवा-दही सैंडविच)
- ये सब तो रहे सूजी को कीड़े लगने से बचाने के उपाय. पर अगर सूजी में कीड़े लग जाएं तो इसे तुरंत एक प्लेट में फैला लें और धूप में रख दें. (रवा केसरी)
- जब सब कीड़े निकल जाएं तब आप इसे भून कर रख सकते हैं.