चाय का मसाला

offline
एक कप मसाला चाय थकान भी भगाती है और गपशप का मजा भी बढ़ाती है. लेकिन मसाला बाजार से क्यों लिया जाए, जब आप इसे घर पर ही तैयार कर सकते हैं. जानिए इसका आसान तरीका...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    4-5 टुकड़े या आधी कटोरी सूखी अदरक (सौंठ)
    1.5 जायफल
    10 ग्राम या करीब दो बड़े चम्म्च छोटी इलायची
    10 मध्यम आकार के टुकड़े दालचीनी
    5 ग्राम या एक बड़ा चम्म्च लौंग
    3 चम्मच सौंफ
    आधा बड़ा चम्मच काली मिर्च
    आधी कटोरी तुलसी के सूखे पत्ते

विधि

- सबसे पहले सूखी हुई अदरक को मिक्सर में अच्छी तरह पीस लें. एक कटोरी में अलग रख दें.
- इसके बाद जायफल को ग्राइंडर में चलाकर पाउडर तैयार करें. इसको भी निकाल कर एक कटोरी में अलग रख दें.
- अब ग्राइंडर में बाकी सारी चीजों को डालें और इनका पाउडर तैयार होने तक चलाएं.
- अब इस पाउडर में पिसी हुई सूखी अदरक और पिसा जायफल डालकर कुछ देर के लिए ग्राइंडर चलाएं.
- चाय का मसाला तैयार है. ठंडा होने पर इसे स्टील या कांच के बर्तन में रखें.
- दो कप चाय बनाने के लिए करीब चौथाई चम्मच इस मसाले का प्रयोग करें.