ऐसे बनाएं रायता मसाला पाउडर

offline
खाने में रायता बहुत पसंद है तो इसका स्वाद बढ़ाने के लिए घर में फटाफट तैयार करें रायता मसाला. पेश हैं यह मसाला बनाने की आसान टिप्स -

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    एक बड़ा चम्मच जीरा
    एक बड़ी चम्मच सौंफ
    आधी छोटी चम्मच हींग
    10 से 15 काली मिर्च
    एक छोटा चम्मच काला नमक

विधि

- सबसे पहले गैस पर तवा गर्म करें.
- अब गर्म तवे पर जीरा, सौंफ और हींग डालकर मध्यम आंच पर भून लें.
- जब जीरा और सौंफ ब्राउन हो जाएं तो गैस बंद कर दें.
- फिर जीरा, सौंफ और हींग को ठंडा करके मिक्सर जार में डालें इसी के साथ काली मिर्च भी डालें.
- इसके बाद जार को मिक्सर पर रखकर ढक्कन लगाएं. फिर इसे पीसकर बारीक पाउडर तैयार कर लें.
- अब पाउडर में काला नमक डालकर मिक्स करें.
- तैयार है रायता मसाला इसे एक जार में स्टोर करें. अब जब भी रायता बनाएं तो उसमें इस मसाले का इस्तेमाल करें.