ऐसे आसानी से छीलें अंडा
offline
अक्सर उबला अंडा छीलने में बहुत मुश्किल होती है. अब इस तरीके से अंडा छीलें, कुछ ही सैकेंड्स में आपका यह काम आसानी से हो जाएगा.
विधि
- सबसे पहले उबले अंडे पर चम्मच को हल्के से मारें.- जब अंडे की ऊपरी परत चटक जाए तो इस पर चम्मच मारना बंद कर दें.
- अब अंडे को दोनों हथेलियों के बीच में रखकर हल्का-हल्का घुमाएं.
- अंडा तब तक घुमाते रहें जब तक उसकी ऊपरी परत पूरी तरह चटक न जाए.
- अब अंडे की चटकी हुई ऊपरी परत आसानी से हटा दें. लीजिए छिल गया अंडा.