करवा चौथ सरगी

offline
करवा चौथ पर पति के लिए व्रत रखना सभी को याद रहता है, लेकिन सरगी का ज़िक्र बहुत कम हो पाता है. जबकि करवा चौथ की शुरुआत ही ससुराल में सास के प्रेम से होती है. व्रत रखने वाली महिलाओं को उनकी सास सूर्योदय से पूर्व सरगी 'सदा सुहागन रहो' के आशीर्वाद सहित खाने के लिए देती हैं जिसमें फल, मिठाई, मेवे, मठरी, सेवियां, आलू से बनी कोई सामग्री, पूरी आदि होती है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,डिजर्ट
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    250 ग्राम सेवई
    50 ग्राम घी
    1 लीटर फुलक्रीम दूध
    200 ग्राम चीनी/ गुड़
    1-2 इलायची
    4-5 धागे केसर
    2 बड़ा चम्मच मेवा (बादाम, पिस्ता, काजू) अगर चाहें तो

विधि

- एक पैन में घी डालकर मध्यम आंच पर गर्म हो करें. शीर खुरमा की रेसिपी के यहां क्लिक करें
- जब घी पिघल जाए तो इसमें सेवई डालकर सुनहरा होने तक अच्छी तरह भून (roast) लें. चम्मच से चलाते रहें ताकि यह एक समान भुन जाएं.
-फिर इसमें दूध और इलायची डालकर उबाल आने तक चलाते हुए पकाएं. जैसे ही इसमें उबाल आने लगे आंच धीमा कर दें 10-12 मिनट तक पकाएं. इतनी देर में सेवई अच्छी तरह फूल जाएंगी और दूध सोख लेंगी.
- आंच बंद कर दें और सेवइंया खीर को मेवे और केसर से गार्निश कर दें.
- इसे चाहें तो गर्म या फिर ठंडा कर सर्व करें.