इन 6 बीमारियों के लिए रामबाण है धनिया

offline

विधि

दाल और सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए धनिया तो जाना ही जाता है. पर अगर इसे कुछ चीजों के साथ मिलाकर खाया जाए तो यह कई बीमारियों के लिए रामबाण से कम नहीं है. जानिए किन बीमारियों के लिए यह कारगर है.

1. पथरी को खत्म करता है- हरे धनिये को सुबह पानी में उबालकर, छान लें. इस पानी को सुबह खाली पेट पीने से पेट की पथरी यूरीन के माध्यम से निकल जाती है.

2. पेट की हर प्रॉब्लम होगी दूर- 2 कप पानी में जीरा और धनिए के पत्ते डालें. इसके बाद चाय की पत्ती और सौंफ डालकर 2 मिनट तक उबालें लें. स्वादानुसार चीनी और अदरक डालकर 2-3 उबाल लगा लें. इस मिश्रण का सेवन करने से गैस से छुटकारा और पाचन तंत्र दुरुस्त होता है.

3. आंखों की जलन होगी कम- सौंफ, मिश्री और साबुत धनिया को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें. खाने के बाद 6 ग्राम पाउडर का सेवन करने से आंखों व हाथ-पैरों की जलन से छुटकारा पाया जा सकता है.

4. मिलेगा नकसीर में आराम- हरे धनिये की 20 ग्राम पत्तियां में चुटकी भर कपूर मिला पीस लें. इससे बने रस को छान लें. तैयार रस की दो बूंदों को नाख के दोनों छिद्रों में दोनों तरफ टपका लें, साथ ही रस को माथे पर लगा कर हल्का मालिश करने पर नाक से निकलने वाला खून तुरंत ही बंद हो जाता है.

5. पेसाब साफ करता है- 1 गिलास पानी में 2 चम्मच पिसा हुआ धनिया मिला लें. इसे 5 से 7 मिनट तक उबाल लें और ठंडाकर छान लें. सुबह और शाम पीने से पेसाब साफ होगा.

6. स्किन के लिए बेहद लाभकारी- धनिया का सेवन खून में इन्सुलीन की मात्रा को नियंत्रण में रखता है. धनिये के इस्तेमाल से डायबिटीज को भी खत्म किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल स्किन के लिए बहुत असरकारक है.