देश की इस शानदार जगह पर खुली Subway की ब्रांच...

offline
भारत में Subway धीरे-धीरे लोगों का पसंदीदा रेस्त्रां बनता जा रहा है. हाल ही में Subway ने अपनी ब्रांच बहुत ही दिलचस्प जगह खोली है.

विधि

भारत में सबवे धीरे-धीरे McDonald's, Dominos और Pizza Hut की तरह फेमस हो रहा है. यह अमेरिकन फास्ट फूड चेन 2001 में भारत में आया था और अभी भारत के 70 शहरों में इसके 582 रेस्त्रां हैं.

अब इसका एक ब्रांन्च राष्ट्रपति भवन में खुल रहा है. यह रेस्त्रां क्लॉक टावर एरिया में खुलेगा और इसका मकसद राष्ट्रपति भवन म्यूजियम में आने वाले लोगों को फूड सर्व करना है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था.

ऐसा फूड ट्रक जिसे सिर्फ महिलाएं चलाती हैं...

राष्ट्रपति भवन के डायरेक्टर नीरंजन कुमार सुधांशु ने कहा, 'यह रेस्त्रां रोजाना राष्ट्रपति भवन म्यूजिम में आने वाले हजारों लोगों को फ्रेश फूड सर्व करेगा. डेढ़ लाख स्कवायर फीट में फैले इस म्यूजियम को 2 अक्टूबर से लोगों के लिए खोला गया है.'

दिल्ली में 3 बेस्ट शेफ एक साथ...

वर्तमान में राष्ट्रपति भवन में चलने वाले रेस्त्रां में सिर्फ सबवे ही 'क्वीक सर्विस रेस्त्रां' है.