इस डिश को किया गया 2017 में सबसे ज्यादा पसंद

offline
भारत जितना दर्शनीय स्थलों के लिए प्रसिद्ध है उतना ही भारत का हर हिस्सा किसी न किसी खान-पान के लिए भी प्रसिद्ध है. हर जगह की अपनी खासियत है. कहीं के ढोकले फेमस है तो कहीं का इडली सांभर. कहीं के छोले भटूरे तो कहीं का चिकन. खान-पान की इतनी वैराइटी के चलते क्या खाया जाए और किसे छोड़ा जाए ये तय कर पाना ही मुश्किल हो जाता है. पर हम आपको बता दें कि इसी कश्मोकश के बीच इस साल यानी 2017 में भारतीयों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली डिश रही चिकन बिरयानी.

विधि

भारत जितना दर्शनीय स्थलों के लिए प्रसिद्ध है उतना ही भारत का हर हिस्सा किसी न किसी खान-पान के लिए भी प्रसिद्ध है. हर जगह की अपनी खासियत है. कहीं के ढोकले फेमस है तो कहीं का इडली सांभर. कहीं के छोले भटूरे तो कहीं का चिकन.

खान-पान की इतनी वैराइटी के चलते क्या खाया जाए और किसे छोड़ा जाए ये तय कर पाना ही मुश्किल हो जाता है. पर हम आपको बता दें कि इसी कश्मोकश के बीच इस साल यानी 2017 में भारतीयों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली डिश रही चिकन बिरयानी.

फूड डेलिवरी सर्विस Swiggy के मुताबिक 2017 में सबसे ज्यादा चिकन बिरयानी ऑर्डर की गई और इसके बाद दूसरे नंबर पर रहा मसाला डोसा. मसाला डोसे के बाद जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया गया वो चुनिंदा डिशेस रहीं बटर नान, तंदूरी रोटी और पनीर बटर मसाला.


दिल्ली-एनसीआर, बंगलुरू, मुम्बई, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और पुणे में देर रात तक किए गए ऑर्डर, स्नैक्स के तौर पर मंगाई गई चीजें, मिठाई, हेल्दी और इंटरनेशनल खान-पान सभी चीजों पर गौर फरमाते हुए यह सर्वे किया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक मसाला डोसा , इडली, वड़ा ब्रेकफास्ट मे बहुत मंगवाए गए, वहीं लंच और डिनर में बिरयानी, पनीर बटर मसाला, मसाला डोसा, दाल मखनी और चिकन फ्राइड राइस के ऑर्डर दिए गए. शाम के स्नैक्स में पाव भाजी, फ्रेंच फ्राइज , समोसा, चिकन रोल, चिकन बर्गर और भेल पूरी ने अपना बोल बाला रखा. देर रात की बात की जाए तो चिकन बिरयानी, फ्रेंच फ्राइज, बटर चिकन , चॉकलेट और ब्राउनी को लोगों ने बहुत पसंद किया.

मुम्बई में पाव भाजी, दिल्ली में दाल मखनी और नान, हैदराबाद में बिरयानी, बंगलुरू में साउथ इंडियन खाना, पुणे में दाल खिचड़ी और कोलकाता में बिरयानी, फ्राइड राइस और कचौड़ियां बहुत पसंद की गई.


मीठे में गुलाब जामुन और रसमलाई के खूब ऑर्डर्स दिए गए. कोकोनट आइसक्रीम, ब्राउनी फज संडे, डेथ बाय चॉकलेट भी 2017 में बहुत पसंद की गईं.