कुछ ऐसा है क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान का खान-पान

offline
क्रिकेट जगत में पहचान बनाने के बाद अब इमरान खान राजनीति में भी अपनी शुरूआत कर रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान ने आज 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली.

विधि

क्रिकेट जगत में पहचान बनाने के बाद अब इमरान खान राजनीति में भी अपनी शुरूआत कर रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान ने आज 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली.

बता दें कि इमरान खाने के ज्यादा शौकीन नहीं हैं. उन्हें जो भी मिल जाए वो बस खा लेते हैं. पर अगर वेज और नॉन-वेज की बात करें तो यकीनन उन्हें नॉन-वेज ज्यादा पसंद आता है. नॉन वेज में रोस्टेड देसी मुर्गी उनकी पहली पसंद है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोजे के दौरान इमरान सेहरी में दही, अंडे और फ्रूट्स लेते हैं. वहीं इफ्तार में वो नॉर्मल भोजन करना ही पसंद करते हैं. इफ्तार में रखे समोसे और पकौड़ों से वो दूर ही रहते है.

मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में इमरान खान की दूसरी पत्नी रेहम खान ने यह बताया है कि इमरान अपने खान-पान पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और इस बात पर हामी भरते हुए इमरान ने यह खुद भी कहा है कि वे खान-पान के मामले में वाकई लापरवाह हैं. कभी-कभार तो वे अपने नौकरों के घर से भी खाना मंगवाकर खा लिया करते हैं, तो कई बार तो बिना खाए-पिए ही सो जाते हैं.