इस रेस्टोरेंट में महिला रोबोट करती है फूड सर्व

offline

विधि

क्या कभी आप सोच सकते हैं कि रेस्टोरेंट में रोबोट आपसे खाने का ऑडर ले और आपको सर्व करे. जी हां, यह हकीकत है और इसे मुमकिन बनाया है सैयद उसामा अजीज ने. पाकिस्तान के मुल्तान शहर में एक लोकप्रिय फास्ट फूड रेस्टोरेंट में उमड़ती भीड़ की वजह वहां का खाना नहीं बल्कि यह महिला रोबोट वेटर है. इस फास्ट फूड रेस्त्रां ने अब मानव वेटर को रोबोट के साथ बदल दिया है. रोबोट वेटर बनाने का यह अनोखा आइडिया 'नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी' से ग्रेजुएट सैयद उसामा अजीज के दिमाग की उपज है जिसने यह भेंट अपने पिता के द्वारा चलाए जा रहे पिज्जा कॅार्नर को दी है. ( क्या आप जानते हैं इस देश में बैन है समोसा)
उसामा के इस अनोखे रोबोट को बनाने के पीछे उनकी 8 महीने की मेहनत है. रोबोट इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह रेस्त्रां में आए हर एक मेहमानों के स्वागत के साथ-साथ उनसे ऑडर भी लेती है और साथ ही उन्हें सर्व भी करती है.
सिर्फ खाना ही नहीं बल्कि यह रोबोट रेस्टोरेंट में फैलने वाली गंदगी भी साफ करती है. पाकिस्तान के एक मीडिया चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में उसामा ने कहा है कि वह इस रोबोट वेटर को और भी बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
इससे पहले भी पाकिस्तान के लाहौर शहर के SattarBukshCafe ने स्पेशल पिज्जा सर्व किया था जिसका नाम 'एलओसी पिज्जा' रखा गया था. ( तनाव के बीच LOC पिज्जा कम कर रहा दिलों की दूरियां)