प्लास्टिक स्ट्रॉ से पीना हो सकता है नुकसानदायक, जानें कैसे

offline
हमारे जीवन शैली में प्लास्टिक का इस्तेमाल बहुत होता है. लंच बॉक्स से लेकर मार्केट से सामान लाने के लिए बैग, डब्बे, पानी की बोतल, गिलास आदि सभी चीजें प्लास्टिक से ही बनी हुई होती हैं. प्लास्टिक हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है.

विधि

हमारे जीवन शैली में प्लास्टिक का इस्तेमाल बहुत होता है. लंच बॉक्स से लेकर मार्केट से सामान लाने के लिए बैग, डब्बे, पानी की बोतल, गिलास आदि सभी चीजें प्लास्टिक से ही बनी हुई होती हैं. प्लास्टिक हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है.

मार्केट में जूस, शेक , नारियल पानी , आदि पीने के लिए प्लास्टिक की स्ट्रॉ ही दी जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सभी चीजों में इस्तेमाल होने वाला प्लास्टिक आपको कितना नुकसान पहुंचा सकता है. आइए हम बताते हैं इसके इस्तेमाल के नुकसान के बारे में.

- प्लास्टिक के स्ट्रॉ का इस्तेमाल दांतों को नुकसान पहुंचाता है. इसे मुंह में लेने पर यह दांतों के इनेमल के लिए नुकसानदायक होता है.
- इसके इस्तेमाल से इम्युनिटी पावर कमजोर होती है.
- स्ट्रॉ का इस्तेमाल पाचन तंत्र को कमजोर बनाता है और इससे अपच, उल्टी की संभावना बढ़ जाती है.
- यह फेफड़े और लिवर को भी नुकसान पहुंचाता है.
- प्लास्टिक स्ट्रॉ में मौजूद कैमिकल्स एस्ट्रोजन हार्मोन को डिस्ट्रब करता है.
- प्लास्टिक में मौजूद तत्व गर्म चीजों के संपर्क आते ही एसिडिक बनने लगते हैं.
- इसके इस्तेमाल से चेहरे पर जल्द बुढ़ापा झलकने का खतरा भी बढ़ जाता है.