टेबल एटिकेट: क्यों टेबल पर बिछाया जाता है सफेद कपड़ा?

offline
जब किसी के यहां खाना खाने जाते हैं या फिर किसी रेस्टोरेंट में जाते हैं वहां पर स्टार्टर से लेकर स्वीट डिश तक सर्व करने पर खास ध्यान दिया जाता है. सूप, सलाद और मसालेदार चीजों से खाने का जायका बढ़ाया जा सकता है, लेकिन खाना कैसे परोसते हैं और टेबल पर कैसे कपड़ों का इस्तेमाल करना चाहिए इस पर भी ध्यान देना जरूरी है.

विधि

जब किसी के यहां खाना खाने जाते हैं या फिर किसी रेस्टोरेंट में जाते हैं वहां पर स्टार्टर से लेकर स्वीट डिश तक सर्व करने पर खास ध्यान दिया जाता है. सूप, सलाद और मसालेदार चीजों से खाने का जायका बढ़ाया जा सकता है, लेकिन खाना कैसे परोसते हैं और टेबल पर कैसे कपड़ों का इस्तेमाल करना चाहिए इस पर भी ध्यान देना जरूरी है.

टेबल एटिकेट्स में जानिए कैसे करें नैपकीन का इस्तेमाल

हालांकि आजकल लोग खाने से ज्यादा गार्निशिंग पर ध्यान दे रहे हैं. साथ ही कमरे को खास मौकों पर सजाने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं. खाने की सबसे खास जगह होती है डाइनिंग टेबल. इस पर क्या कभी आपने गौर किया है कि ज्यादातर होटल, रेस्टोरेंट्स या घर के डाइनिंग टेबल सफेद कपड़ा ही क्यों बिछा होता है? या फिर नैपकिन या टिश्यू पेपर सफेद रंग के ही क्यों रखे जाते हैं? इस सवाल का जवाब बड़ा ही रोचक है.

टेबल पर रखे नैपकिन के इस्तेमाल का क्या है सही तरीका

डेनमार्क में हुए एक अध्ययन की थी. जिसमें पाया गया कि डाइनिंग टेबल पर सफेद चादर बिछाने से खाना 10 फीसदी ज्यादा डिलिसियस लगने लगता है. कोपेनहेगन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की मानें तो खाने के अलावा सर्व करने तौर-तरीके जैसे बर्तन, कमरे के माहौल आदि का स्वाद को लेकर खाने वाले के नजरिए पर गहरा असर पड़ता है. सफेद रंग खाने के प्रति सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. इसी कारण होटल-रेस्टोरेंट की टेबल पर सफेद कपड़ा और सफेद नैपकीन रखे जाते हैं.

क्या होता है डाइनिंग टेबल मैनर, कैसे करें कटलरी का यूज