ऐसे बनाएं गाजर और पालक का पौष्टिक सूप

offline
गाजर और पालक का सूप पीना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. इसे मिनटों में घर पर बनाया जा सकता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,स्‍टार्टर्स
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज,लंच,डिनर

आवश्यक सामग्री

    दो कप पालक
    आधा कप गाजर
    एक प्याज (टुकड़ों में कटा हुआ)
    एक छोटा चम्मच मक्खन
    नमक स्वादानुसार
    एक छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
    पानी जरूरत के अनुसार

विधि

- सबसे पहले पालक और गाजर को अच्छे से धो लें और गाजर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
- मीडियम आंच में एक प्रेशर कूकर में मक्खन गरम करने के लिए रखें.
- मक्खन के गरम होते ही प्याज डालकर भूनें.
- प्याज के हल्का भुनते ही गाजर और पालक डालकर कड़छी से चलाते हुए 2 से 3 मिनट तक भूनें.
- पानी डालें, नमक मिलाएं और कूकर का ढक्कन बंदकर 2 से 3 सीटी लगाएं, फिर आंच बंद कर दें.
- भाप निकाल जाने पर कूकर का ढक्कन खोलें और छन्नी से छानते हुए पूरा सूप एक बर्तन में निकाल लें.
- तैयार है गाजर और पालक का सूप. काली मिर्च बुरककर सर्व करें.

नोट:
- पालक और गाजर के बचे हुए गूदे का आप सब्जी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.