खीरे का जूस

offline
गार्मियां आते ही खीरे की बहार आ जाती है और इनकी ठंडक सभी को गर्मी से राहत पहुंचाती है. अब ठंडक के साथ ताजगी पाने के लिए आजमाएं खीरे के जूस की यह रेसिपी...  

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 से 3 ग्लास पानी
    2 खीरे
    एक नींबू का रस
    8 पुदीने की पत्तियां (तोड़ लें)
    एक चम्मच अदरक कद्दूकस किया हुआ
    एक छोटा चम्मच काला नमक
    स्वादानुसार नमक
    4 से 5 बर्फ के टुकड़े

विधि

- खीरे को छीलकर इसे टुकड़ों में काट लें.
- अब मिक्सर जार में खीरा, नींबू का रस, अदरक, पुदीना पत्तियां, काला नमक और नमक डालकर इन्हें ग्राइंड करें.
- इसके बाद खीरे के मिक्सचर में बर्फ के टुकड़े डालकर फिर से ग्राइंड करें.
- फिर खीरे के जूस को छलनी से जग में छान लें.
- छलनी में इकट्ठी सामग्री को चम्मच से दबाकर जूस में अच्छी तरह निचोड़ लें.
- तैयार है खीरे का जूस. इसे तुलसी या पुदीना पत्तियों से गार्निश करके ग्लास में सर्व करें.