अंजीर का मिल्क शेक

offline
अंजीर का मिल्क शेक टेस्ट में बिल्कुल अलग है और बहुत फायदेमंद भी है. इस एनर्जेटिक और टेस्टी ड्रिंक को ट्राई करने के लिए देखें यह रेसिपी...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    6 अंजीर (ताजा)
    2 कप दूध (ठंडा)
    स्वादानुसार चीनी
    ⅛ चम्मच वनीला एक्सट्रेक्ट (चाहें तो)
    4 बर्फ के टुकड़े

विधि

- सबसे पहले अंजीर को धोकर काट लें.
- अब मिक्सर जार में आधा कप दूध, अंजीर, चीनी और वनीला एक्सट्रेक्ट डालें.
- इसके बाद जार का ढक्कन लगाकर इसे ग्राइंडर पर सेट करके सभी को अच्छी तरह ग्राइंड करें.
- जब अंजीर पूरी तरह पिस जाए तो ग्राइंडर बंद करके बचा हुआ दूध और बर्फ जार में डालकर ढक्कन लगाएं.
- अब शेक को 2 से 3 बार हाई पर चला लें.
- तैयार है अंजीर का मिल्क शेक. इसे गिलास में डालकर सर्व करें.