हेल्दी भी और टेस्टी भी, ऐसा है किटकैट शेक

offline
हम सभी को चॉकलेट तो बहुत पसंद होती ही है, पर कैसा रहेगा अगर इसका शेक भी बना लिया जाए. यह बच्चों और बड़ों से लेकर सभी को पसंद आएगा. यकीन न हो तो एक बार जरूर बनाकर पिलाइए.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज,पार्टी

आवश्यक सामग्री

    दो गिलास फुलक्रीम दूध
    वनीला आइस्क्रीम एक कप
    किटकैट चॉकलेट की दो बार
    चीनी दो बड़ा चम्मच

विधि

- मिक्सर जार में ठंडा दूध , आइसक्रीम , चीनी और किटकैट डालकर अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें. आप चाहें तो एक मग में सारी सामग्री डालकर मथनी से या फिर शरबत की तरह भी फेंट सकते हैं. इसके लिए पहले चॉकलेट को दरदरा कूट लें.
- किटकैट शेक तैयार है.
- गिलास में निकालें और चॉकलेट के छोटे टुकड़ों से गार्निश कर सर्व करें व खुद भी पिएं.
- आप चाहें तो चॉकलेट बार को एक कटोरी दूध में डालकर हल्का गरम भी कर सकते हैं. ऐसा करने से चॉकलेट आसानी से दूध में घुल जाएगी.