नमकीन सत्तू का घोल
offline
नमकीन सत्तू का घोल बिहार में बहुत पसंद किया जाता है. जोरों की भूख लगी हो और एनर्जी के साथ-साथ टेस्ट भी चाहिए तो ट्राई करें यह रेसिपी...
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 2 - 4
- समय : 5 से 15 मिनट
- मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
-
4 बड़े चम्मच सत्तू
एक प्याज, बारीक कटा (चाहें तो)
आधा चम्मच भुना जीरा पाउडर
3 चम्मच नींबू का रस
स्वादानुसार काला नमक
6 कप या आवश्यकतानुसार ठंडा पानी
2 चम्मच पुदीना पत्तियां, कटी हुईं
2 चम्मच हरी धनिया पत्तियां, कटी हुईं
विधि
- बर्तन में सत्तू डालकर इसमें जीरा पाउडर, नींबू का रस और काला नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं.- अब सत्तू मिक्सचर में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर चलाते रहें ताकि इसमें गुलठे न पड़ें.
- इसे शरबत की तरह घोल बना लें.
- इसके बाद सत्तू के घोल में धनिया, पुदीना पत्तियां और प्याज डालकर मिलाएं.
- तैयार है नमकीन सत्तू का घोल. इसे कुछ देर फ्रिज में रखें और फिर गिलास में डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.