नींबू का शरबत

offline
गर्मी से तुरंत राहत के लिए पीएं नींबू का शरबत. जानें कैसे 5 मिनट में तैयार होगी यह हेल्दी ड्रिंक.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    4 नींबू
    8-10 चम्मच चीनी
    4 गिलास पानी
    4 आइस क्यूब

विधि

- सबसे पहले नींबू को 2 टुकड़ों में काटकर बीज निकाल लें.
- अब एक बड़े बर्तन में पानी, चीनी और नींबू को निचोड़कर रस मिला लें.
- एक चम्मच से इसे तब तक चलाएं जब तक चीनी घुल न जाए. आप चाहें तो दो बड़े बर्तन में भी शरबत तैयार कर सकते हैं.
- लीजिए तैयार है नींबू का शरबत.
- 4 गिलास में शरबत डालकर आइस क्यूब के साथ सर्व कीजिए.

ध्यान दें:
- इसे और जल्दी बनाने के लिए आप ग्राइंडर में चीनी पीस कर पाउडर बना लें. इससे चीनी घुलने में लगने वाले वक्त की बचत होगी.