Navratri 2018: ऐसे बनाइए सुपर ड्राई फ्रूट्स लस्‍सी

offline
इस नवरात्रि में कुछ नया और सेहत से भरपूर बनाना चाहते हैं तो जरूर ट्राई करें लस्‍सी. ये कोई ऐसी वैसी नहीं बल्कि तरह-तरह के ड्राई फ्रूट्स को मिलाकर बनाई गई लस्सी है जिसे आप व्रत में भी पी सकते हैं और यह आपको हेल्दी भी बनाए रखेगी.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 कप दही
    1 चम्‍मच इलायची पाउडर
    1 चम्‍मच नारियल का बूरा
    8 बादाम
    1 चम्‍मच किशमिश
    स्‍वादानुसार चीनी
    10 काजू
    6 पिस्ता
    2 आइस क्‍यूब

विधि

- सुपर ड्राई फ्रूट्स लस्‍सी बनाने के लिए सबसे पहले ब्लेंडर में दही डालकर चला लें ताकि यह अच्छे से फेंट जाए.
- दही को अच्छे से फेंटने के बाद इसमें चीनी, इलायची पाउडर, नारियल का बूरा, बादाम , किशमिश, पिस्ता और काजू डालकर दोबारा 2 से 3 मिनट तक चलाएं. (आप चाहें तो आइस क्यूब भी डाल सकते हैं.)
- तैयार है सुपर ड्राई फ्रूट्स लस्‍सी. एक गिलास में डालें और ऊपर से भी कुछ बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर सर्व करें.